हैदराबाद। तेलंगाना में इस साल के कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 684 नये मामले मंगलवार को सामने आये और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3.07 लाख हो गयी। राज्य सरकार के बुधवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक राज्य में 1,697 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बुलेटिन में 30 मार्च रात आठ बजे तक का ब्योरा है।
इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 184 नये मरीज, मेडचल मल्काजगिरिजिले में 61 नये मरीज तथा निजामाबाद जिले में 48 नये मरीज सामने आये। आगे बुलेटिन में कहा गया है कि 30 मार्च को 394 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 3,01,227 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 4,965 रोगियों का उपचार चल रहा है। राज्य में 30 मार्च को 56,122 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1.01 करोड़ परीक्षण किये जा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के रोगियों के स्वस्थ होने की दर 97.83 फीसदी और मृत्यु दर 0.55 फीसदी है।