Random Posts

test

हसनपुर - प्रेमी से बात करते पकड़े जाने पर परिजनों ने किशोरी की हत्या कर शव जलाया, ग्रामीणों ने ली चिता की तस्वीरें


मुरादाबाद मंडल के जिला अमरोहा में किशोरी को मोबाइल पर प्रेमी से बात करते हुए पकडे जाने पर हत्या कर शव को जलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रेमी से बात करने आन की खातिर की गयी हत्या की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची, लेकिन उस समय तक मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर परिजनों ने किशोरी की मौत का कारण बीमार होना बताया है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा पूनम ने सारे मामले की जांच सीओ हसनपुर श्रेष्ठा ठाकुर को सौंपी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला हसनपुर तहसील के सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 15 वर्षीय मृतका जो कक्षा 9 की छात्रा थी गाँव निवासी एक किसान की बेटी थी। चर्चा हैं कि उसका प्रेम प्रसंग घर के सामने रहने वाले दूसरी बिरादरी के किशोर से चल रहा था। कल सोमवार की शाम किशोरी के परिजनों ने उसे प्रेमी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया था। ये लगभग सात बजे की घटना है जब परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। कुछ समय बाद किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी के परिजन रात  लगभग 10 बजे शव को गांव के बाहर स्थित नहर के किनारे ले गए तथा अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से गांव के लोग भी हैरत में आ गए।

ग्रामीणों ने जलती चिता के फोटो खींच लिए और पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना पर थाना पुलिस अंतिम संस्कार के स्थान पर न जाकर मृतका के घर पहुंच गई। उन्होंने वहाँ मृतका के परिजनों से मामले के बारे में पूछताछ की तथा बाद में अंतिम संस्कार के स्थान पर गई। जिस समय पुलिस वहाँ पहुँची परिजन अंतिम संस्कार कर चुके थे। परिजनों  ने पुलिस को बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई थी। जबकि गांव के लोग ऑनर किलिंग बता रहे हैं। कल देर रात ही सीओ हसनपुर श्रेष्ठा ठाकुर भी गांव पहुंची थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमरोहा पूनम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर को जांच सौंपी है।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि मामला संज्ञान में है। परिजन  छात्रा की मौत बीमारी से होना बता रहे हैं जबकि, आनर किलिंग की भी चर्चा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंतिम संस्कार हो चुका था। इस सारे मामले की जांच सीओ हसनपुर श्रेष्ठा ठाकुर को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

web counter अभी तक पाठक संख्या ....


Blogger द्वारा संचालित.