Himachal Pradesh Corona Update Last 24 Hours : हिमाचल में बढ़े कोरोना रोगी, बीते 24 घंटे में 153 नए केस मिले, एक रोगी की मौत https://ift.tt/3yfFT60
इंटरनेट डेस्क।हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में कम फैल रहा है।बीते 24 घंटे की यदि बात करें तो राज्य में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के 153 नए केस मिले हैं।वहीं इस अवधि में करीब 53 रोगी रिकवर हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण राज्य में बीते 24 घंटे में एक रोगी की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या हजार पार है।
Himachal Pradesh reports 153 new Covid-19 positive cases, 53 recoveries, and 01 death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 31, 2021
Active cases: 1217
Total positive cases: 2,06,027 pic.twitter.com/7TDKfSctP1
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, हिमाचल प्रदेशस्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के आधार पर हिमाचल प्रदेशमें अब तक कोरोना वायरस के कारण3505लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक कुल2,01,270लोगों को रिकवर किया गया है।
हिमाचल प्रदेश मेंकोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी 1217है। राज्य में कोरोना के साथ भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण भारी नुकसान हुआ है। कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर भी इसका असर पड़ा है।