Random Posts

test

पीएम मोदी ने देवेन्द्र झाझरिया की सफलता पर किया ट्वीट बोले - आप महाराणा प्रताप की भूमि से हैं और आप भाला लगातार फेंकते जा रहे हैं...सुंदर सिंह गुर्जर के लिए पीएम मोदी ने कहा कुछ ऐसा ?

स्पोर्ट्स डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक्स खेलों में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले राजस्थान के दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट देवेन्द्र झाझरिया और कांस्य पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

PM Modi speaks to Devendra Jhajharia&Sundar S Gurjar, congratulates them for winning medals at Tokyo Paralympics.

PM acknowledged Devendras rich efforts & said,"Aap Maharana Pratap ki bhoomi se hain aur aap bhala phekte ja rahe hain".He told Sundar,"Apne sundar kaam kar diya". pic.twitter.com/DVR4R41hKx

— ANI (@ANI) August 30, 2021

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल परपीएम मोदी ने देवेंद्र झाझरिया केप्रयासों को सराहते हुए कहा कि आप महाराणा प्रताप की भूमि से हैं और आप भाला लगातार फेंकते जा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने सुंदर सिंह गुर्जर की सफलता पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज आपने अपने नाम के अनुरूप ही सुंदर काम करके दिखाया है। देश आपकी इस सफलता पर गर्वित है।

गौरतलब है कि आज सोमवार को भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स में चार पदक जीते हैं। वहीं कल राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भारतीय पैरा एथलीटों ने देश को तीन पदक दिलाये थे। भारत अब तक 7 पदक जीत चुका है। वहीं अभी भी कई पदक आने बाकी हैं।

Blogger द्वारा संचालित.