देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88 करोड़ के पार पहुंचा, बीते 24 घंटे में देशभर में लगाई गईं वैक्सीन की इतने लाख डोज ?
इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रभावी गति से आगे बढ़ रहा है।देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88 करोड़ (88,28,81,552) के पार पहुंचा गया है। देश में आज शाम 7 बजे तक कोरोना वैक्सीन 59 लाख (59,48,118) से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं हैं।
देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88 करोड़ (88,28,81,552) के पार पहुंचा। देश में आज शाम 7 बजे वैक्सीन 59 लाख (59,48,118) से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/lxZzjC7Pgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2021
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का लगातार प्रभावी होना और कोरोना वायरस के प्रति हो रहे बेहतर इलाज के कारण रोगी लगातार ठीक होकर घर लौट रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से कोरोना टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ी है। कल मंगलवार 28 सितंबर तक देशभर में 56.74 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में देश में 15 लाख से ज्यादा सेंपल की जांच की गई है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, देशभर में कल 28 सितंबर तक56,74,50,185 करोड़ लोगों के कोरोना सेंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में देश में करीब15,04,713 कोरोना टेस्ट किये गए हैं।