कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कोई अगर गटर से निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति सहानुभूति से ज्यादा कुछ नहीं
इंटरनेट डेस्क। कम्युनिस्ट नेता और राजनीति का युवा चेहरा माने जाने वाले कन्हैया कुमार द्वारा कल मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने पर उनपर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। कई बड़े नेताओं ने कन्हैया कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस फैसले को सही बताते हुए कहा कि कांग्रेस के टुकड़े हो रहे हैं और टुकड़े-टुकडे़ गैंग के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
"If someone comes out of the gutter and falls into the drain, then I can only sympathise with him," BJP National General Secy Kailash Vijayvargiya respond to the former CPI leader Kanhaiya Kumar joining the Congress (28.09) pic.twitter.com/lZryf1wamK
— ANI (@ANI) September 29, 2021
इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता। वहीं अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल चुनावों में बीजेपी के प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय ने भी कन्हैया कुमार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विजयवर्गीय ने कहा किकोई अगर गटर से निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति बस सहानुभूति हो सकती है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में हो रही उपचुनाव में निष्पक्ष मतदान की मांग की। उन्होंने कहा किबंगाल में निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना 1% भी नहीं है। दिलीप घोष ने जो बोला है वो इसीलिए कि वहां चुनाव निष्पक्ष होंगे ही नहीं। वहां पोलिंग बूथ पर कब्जे होंगे, मतदाताओं को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा,एक तरीके से चुनाव पर कब्जा होगा।