Uttarakhand : चमोली भूस्खलन में मरने वालों की संख्या में और इजाफा, दो लोगों के शव आज सर्च आपरेशन के दौरान मिले
इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड केचमोली के नारायणबागर इलाके के एक गांव में 19 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण मलबे में दबने ने कई लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई शव बाद में भी निकले थे। इस दौरान आज भी बचाव दल के कर्मचारियों ने भूस्खलन वाली जगह पर सर्च आपरेशन के दौरान दो लोगों के शवों को बरामद किया है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,चमोली के नारायणबागर इलाके के एक गांव में 19 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे में फंसे दो लोगों के शवों को बचाव दल ने बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। कई जिलों में बारिश के साथ ही ओेले भी पड़ रहे हैं। वहीं कई जिलों में भारी बर्फबारी भी हो रही है।