ससुरालियों द्वारा दहेज़ में 50 लाख रुपये की मांग करते हुए विवाहिता का उत्पीड़न किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता को पति की नौकरी अच्छी जगह होने का भी झांसा दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त मामले में पति पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला साहूवान निवासी अजय बंसल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूर्वी की शादी 11 दिसंबर 2020 को शांति भवन मणिनाथ रोड बरेली निवासी सुबोध कुमार के पुत्र राघव के साथ की थी। वैवाहिक संस्था के माध्यम से यह रिश्ता तय हुआ था। रिश्ता तय होते समय राघव के मुंबई में इंजीनियर होने की बात कही गई। राघव की आय सालाना आय 13 लाख रुपये होना बताया गया था। बेटी की शादी में अजय बंसल ने 40 लाख रूपये से अधिक खर्च किया। आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने शादी के कुछ दिनों बाद ही पूर्वी को कम दहेज देने का ताना देते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया और 50 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांगने लगे। ससुराल पक्ष के लोगों ने राघव की नौकरी के बारे में गलत जानकारी दी। राघव को दौरे पड़ने की बीमारी थी, उसे भी छिपाया गया। दो अक्टूबर को उसे मुंबई में पहाड़ी से धक्का देकर मारने का प्रयास किया गया। जब वह मायके पहुंची तो उसने सारी बात बताई। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
चाँदपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राघव, ससुर सुबोध अग्रवाल, सास सुनीता व ननद गरिमा व मंजरी के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपों की जांच शुरू की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |