Random Posts

test

संसद सत्र: पीएम मोदी ने कहा- 'सवाल में सवाल होने चाहिए, लेकिन शांति भी'

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले ही दिन सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए एक विधेयक (कृषि कानून निरसन विधेयक) पेश करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल को पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा और आज ही इसे उच्च सदन में पेश किया जाना तय है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

Koo Appसंसद परिसर में भारतीय रेल सेवा (IRS) के नवनियुक्त अधिकारियों को संबोधित किया। भारतीय रेल प्रत्येक भारतीय के जीवन से जुड़ी है तथा यात्रा का सस्ता-सुलभ-सुरक्षित माध्यम है। भारतीय रेल इन दिनों आधुनिकीकरण के नए दौर से गुजर रही है। आशा है, ये युवा अधिकारी उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

View attached media content

- Om Birla (@ombirlakota) 29 Nov 2021


कृषि कानून वापस करने का विधेयक आने के बाद भी संसद में आज हंगामा होने की उम्मीद है क्योंकि विपक्ष एमएसपी पर कानून की मांग कर सकता है। एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान अड़े हैं और विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने जा रहा है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विपक्षी दलों का जोरदार आह्वान किया है कि सरकार सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है, खुली बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन सदन में सवालों के साथ शांति होनी चाहिए.


सूत्रों के मुताबिक सरकार मानसून सत्र में हंगामा करने वाले 20 सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव लेकर आ सकती है. निलंबन का प्रस्ताव रखने वाले सांसदों में कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन, रिपुन बोरा, प्रताप सिंह बाजवा, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंदे हुड्डा और राजमणि पटेल शामिल हैं। इस बीच, डोला सेन, शांता छेत्री, मौसम नूर, अबीर रंजन विश्वास और अर्पिता घोष को टीएमसी से निलंबित किया जा सकता है। साथ ही शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई और लेफ्ट से एलाराम करीम और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जा सकती है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण ही पूरा मानसून सत्र हंगामेदार रहा और सदन को कुछ घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया। इसलिए सरकार शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही सख्त हो गई है.

Blogger द्वारा संचालित.