Random Posts

test

अफस्पा को वापस लेने की मांग के बीच सरकार ने पूरे नगालैंड को 'अशांत क्षेत्र’ घोषित किया

नयी दिल्ली। केंद्र ने नगालैंड की स्थिति को ''अशांत और खतरनाक करार दिया तथा सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) के तहत 30 दिसंबर से छह और महीने के लिए पूरे राज्य को ''अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया।

यह कदम केंद्र सरकार द्बारा नगालैंड से विवादास्पद अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। अफस्पा नागालैंड में दशकों से लागू है।

गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है, ''केंद्र सरकार की राय है कि पूरे नगालैंड राज्य का क्षेत्र इतनी अशांत और खतरनाक स्थिति में है कि नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग है।

अधिसूचना के अनुसार, ''इसलिए सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 (1958 की संख्या 28) की धारा तीन द्बारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 30 दिसंबर, 20 21 से छह महीने की अवधि के लिए पूरे नगालैंड राज्य को 'अशांत क्षेत्र घोषित करती है।

अधिसूचना गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल द्बारा जारी की गई, जिन्हें अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए गठित समिति में सदस्य सचिव नामित किया गया था। समिति के अध्यक्ष सचिव स्तर के अधिकारी विवेक जोशी हैं। नगालैंड में 14 आम नागरिकों की हत्या को लेकर बढ़े तनाव को शांत करने के लिए इस उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।

Blogger द्वारा संचालित.