धामपुर - हर्षा हत्याकांड पर आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रकट, गृह मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
कर्नाटक के शिव मोगा में की गयी बजरंग दल कार्यकर्त्ता की हत्या को लेकर बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। हत्याकांड की जाँच कराकर आरोपियों को फाँसी दिए जाने व मृतक के परिजनों को मुआवजे की माँग को लेकर देश भर में हिन्दू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे है।
इसी क्रम में आज धामपुर में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने जिला संयोजक बजरंग दल जितेंद्र कुमार सैनी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। हिन्दू संगठनों के तत्वाधान में निकाला गया ये पैदल मार्च रोडवेज बस स्टैंड से चलकर तिरंगा फूले चौक पर जाकर समाप्त हुआ। पैदल मार्च में शामिल रहे हिन्दू संगठन बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उक्त हत्याकांड पर विरोध प्रकट किया व आरोपियों फाँसी दिए जाने की माँग की। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की।
पैदल मार्च की समाप्ति पर बजरंग दल पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाकर केंद्रीय गृह मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कर्नाटक के शिवमोगा में हिजाब मामले में पोस्ट डालने पर की गयी बजरंग दल कार्यकर्त्ता की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस हत्याकांड की जाँच केंद्रीय एजेंसी द्वारा कराये जाने की माँग की है ताकि सभी जिहादियों व उनके आकाओ के नाम प्रकाश में आ सके। इसके साथ ही हत्याकांड के आरोपियों को फाँसी दिए जाने, परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जिहादियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है।
पैदल मार्च व ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक आशीष बालियान, विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, उज्जवल रस्तोगी, राम सैनी, अतुल सैनी, अंकित चौहान, विमल राजपूत, सत्यम शर्मा, नवीन चौधरी के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्त्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त विश्व हिन्दू परिषद से अनिल गोयल, अरुण चौधरी, नेपाल सिंह, कुश प्रताप, सुनील गुप्ता व विनीत शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।