शहडोल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज आदिवासी बहुल शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे और अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही अनुसूचित जनजाति से संबंधित हितग्राहियों को वाहनों की चाबी सौंपेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान दिन में यहां रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे विकास योजनाओं से संबंधित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। वे'मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजनाके तहत जनजातीय विकासखंडों के पात्र परिवारों को गांव में राशन वितरित करने के लिए अनुसूचित जनजाति से ही आने वाले हितग्राहियों को वाहनों की चाबी सौंपेंगे।