जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राज्य सरकार द्बारा बजट पेश करने के बाद उन्हें दिये गये आई फोन वापस करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिह राठौड़ तथा अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह तय हुआ है कि भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को ष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्बारा दिये गए आई फोन वापस करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट पेश करने के बाद सभी विधायकों को आई फोन गिफ्ट किया था।