Random Posts

test

शेरकोट - पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या का प्रयास करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे

प्रेम प्रसंग के चलते फिरौती देकर हत्या का प्रयास कराने वाले अभियुक्त व उसके दो अन्य साथियो को शेरकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त छुरी व मोटर साइकिल के साथ ही फिरौती की नकदी भी बरामद की गयी है।


पाठको  बताना उचित होगा कि कल दिनांक 26 अप्रैल 2022 को ग्राम मानियावाला गढ़ी, थाना अफजलगढ़ निवासी साबिर पुत्र अब्दुल माजिद ने शरकोट थाने में एक तहरीर दी थी। साबिर द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया था कि गत 24 अप्रैल को रात लगभग 10 बजे उस पर मुस्तकीम पुत्र अनीश निवासी ग्राम शेखपुरा, थाना क्षेत्र नगीना, मतीन व नईम  पुत्रगण अब्दुल गफूर निवासी ग्राम जीतपुर पाडली, थाना क्षेत्र नगीना ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया था और सड़क पर धक्का देकर मौके से भाग गए थे। साबिर द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना शेरकोट में मुकदमा संख्या 79/22 धारा 307, 324 व 120बी के तहत दर्ज किया गया था। 


उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। आज 27 अप्रैल को ग्राम हरेवली के पास शेरकोट पुलिस ने अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो पंजीकरण संख्या यूपी 20 बीडी 0945 सहित गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त छुरी व 21 हजार रूपये भी बरामद कर लिए। 


पुलिस द्वारा  की गयी पूछताछ में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कराये जाने के प्रयास की कहानी सामने आयी। अभियुक्त मुस्तकीम ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व वह मणियवाला गढ़ी स्थित मदरसे में मौलवी था। इसी दौरान उसकी जान पहचान मोहम्मद साबिर की पत्नी से हुई थी। मोहम्मद साबिर मुंबई में रहकर कुछ काम करता था तथा उसकी पत्नी घर पर अकेली ही रहती थी। ये जान पहचान प्रेम सम्बन्धो तक जा पहुँची। इन प्रेम सम्बन्धो की जानकारी साबिर को होने पर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी और इसके लिए 2 लाख रूपये में मतीन व नईम से सौदा तय किया गया। तय की गयी रकम में से 50 हजार रूपये नकद दिए गए तथा शेष काम होने के बाद दिए जाने थे। घटना को अंजाम देने हेतु मुस्तकीम ने अपनी बाइक भी मतीन व नईम को दी थी। मोहम्मद साबिर ग्राम मानियावाला गढ़ी स्थित अपना एक प्लॉट बेचना चाहता था। योजना के तहत 23 अप्रैल को मतीन ने प्लॉट खरीदने का झांसा देकर साबिर को आने के लिए कहा। 24 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे साबिर चाँदपुर बस स्टैंड पहुँच गया जहाँ से मतीन व उसका  बड़ा भाई नईम उसको बाइक द्वारा नगीना ले आया। यहाँ समय बिताने के उद्देश्य सब ने होटल में बैठकर खाना खाया तथा प्लॉट के बारे में बातचीत की। रात को करीब 10 बजे मतीन व नईम घर छोड़ने का कहकर साबिर को साथ ले गए। मतीन व नईम ने ग्राम हरेवली के पास सूनसान जगह पर बाइक रोक दी तथा जान से मारने के इरादे से साबिर के गले व हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इसी बीच पीछे से एक वाहन के आने पर उन्होंने साबिर को मृत समझकर धक्का दे दिया और नगीना की ओर भाग गए। अभियुक्त मतीन व नईम ने बताया कि साबिर की हत्या के लिए 2 लाख रूपये  तय हुआ था। इस सौदे की रकम में से 50 हजार रूपये नकद पेशगी मिली थी तथा बाकी डेढ़ लाख रुपए हत्या किये जाने के बाद मिलना तय हुआ था। अभियुक्तों ने बताया कि उनके पास मिले 21 हजार रुपए उसी रकम से है बाकी उन्होंने खर्च कर दिए है। 


गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेजा गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शेरकोट मनोज परमार, उपनिरीक्षक सुदेश पाल सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह व अंकुर कुमार शामिल रहे। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या 

Blogger द्वारा संचालित.