लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रदेश वासियों के शुभकामनायें दी हैं।
गौरतलब है कि हर साल 29 अगस्त को हॉकी के महान खिलाड़ी और झांसी के निवासी मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में पूरे देश में मनायी जाती है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, ''समस्त खेल प्रतिभाओं व प्रशिक्षकों और प्रदेश वासियों को 'राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद की गौरवपूर्ण स्मृति को समर्पित यह दिवस खिलाड़यिों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।इस अवसर पर योगी ने मेजर ध्यानचंद को भी श्रृद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''हॉकी के जादूगर, 'पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। देश के युवाओं एवं खिलाड़यिों के लिए मेजर ध्यानचंद प्रेरणा व आदर्श हैं।