आज बुधवार को गजरौला - मंडी धनौरा रोड पर एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो कार व एम्बुलेंस के टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद हरिद्वार स्टेट हाईवे पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी धनौरा के गाँव झुंडपुरा निवासी बलवीर की पत्नी छोटी की तबियत ख़राब होने पर परिजनों ने उसे गजरौला के अतरपुरा स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहाँ से चिकित्सको ने उसे रेफर कर दिया था। परिजनों के अनुसार वे छोटी को एम्बुलेंस द्वारा किसी और अस्पताल लेकर जा रहे थे। हरिद्वार स्टेट हाईवे पर पहुँचने पर विपरीत दिशा से आयी एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने एम्बुलेंस में जोरदार टककर मार दी। वाहनों की टक्कर होने पर मौके पर अफरा तफरी मच गयी। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार छोटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि भोपाल, नन्नू, चंद्रा व मायावती गंभीर रूप घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। गजरौला के आशीर्वाद हॉस्पिटल संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया था। परिजन उसे किसी अन्य अस्पताल लेकर जा रहे थे।
उक्त मामले में गजरौला थाना प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जाँच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |