आज मंगलवार की सुबह नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवको की कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो बाइक सवार दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह निवासी सलमान पुत्र वाहिद व आमिर पुत्र जाहिद बाइक द्वारा कोटद्वार जा रहे थे। कोटद्वार रोड पर ग्राम लुकादडी के पास पहुँचने पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस बीच ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को सील कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है तथा चालक की तलाश की जा रही है। गंग नहर चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दूसरी और युवको की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अभी तक पाठक संख्या |