बढ़ापुर - दबंगो ने सिक्ख युवक पर बनाया ईसाई धर्म कबूल करने का दबाव, इंकार पर काटे केश तोड़ी कृपाण, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में ईसाई धर्म कबूल न करने पर जबरन एक सिक्ख युवक के केश काटे जाने व कृपाण तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सिक्ख समाज व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की माँग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गाँव चम्पतपुर चकला निवासी महेंद्र सिंह ने गाँव के ही बलवीर सिंह, मंगल सिंह, छिन्दर सिंह और अमरीक सिंह के खिलाफ दी गयी तहरीर में कहा गया है कि इन चारो ने उसके पुत्र गुरप्रीत पर जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाब बनाया। गुरप्रीत द्वारा इंकार किये जाने पर 14 दिसंबर की शाम को आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके साथ ही आरोप है कि गुरप्रीत की पगड़ी उतारकर उसके केश भी काट दिए तथा कृपाण भी तोड़ दी।
सूचना पर थाने पहुँचे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ व सिक्ख समाज के लोगो ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष बढ़ापुर अनुज तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |