गत 21 फरवरी की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली कक्षा 8 व 5 की छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते कक्षा 8 की छात्रा अपने प्रेमी के साथ गयी थी और अपनी सहेली को भी साथ ले गयी थी। पुलिस प्रेमी को भी गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। छात्राओं की चिकित्सकीय जाँच कराई गयी है। मेडिकल रिपोर्ट व छात्राओं के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी 13 वर्षीय किशोरी गाँव के ही सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 और उसकी 11 वर्षीय सहेली कक्षा 5 की छात्रा है। 21 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे दोनों स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी परन्तु देर शाम तक वापस नहीं पहुँची। छात्राओं के वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। 22 फरवरी को कक्षा 8 की छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस द्वारा की गयी जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग के चलते छात्राओं के जाने की बात सामने आयी थी। आज शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों छात्राओं को गुमथल रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्त सुनील निवासी गाँव घटबहेटी थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता लगा कि छात्रा का एक भाई जहाँ मजदूरी करता था वही सुनील भी मजदूरी करता था। इसी बीच छात्रा व सुनील के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। दोनों की मोबाइल पर भी लगातार बातचीत होती रहती थी। प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा व सुनील ने साथ रहने की ठान ली। इसको लेकर बनाई गयी योजना के तहत 21 फरवरी को छात्रा स्कूल जाने के बहाने अपनी सहेली के साथ घर से निकली और प्रेमी संग चली गयी। थाना प्रभारी बनियाठेर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत छात्राओं को सकुशल बरामद करने के साथ ही एक छात्रा के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्राओं को मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है। छात्राओं की मेडिकल रिपोर्ट व बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |