Random Posts

test

हल्दौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बिजनौर की सभा में वक्ताओं ने किया पत्रकार एकता का आव्हान

हल्दौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बिजनौर की सभा वक्ताओं ने किया पत्रकार एकता का आव्हान

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई जनपद बिजनौर के आव्हान पर तहसील बिजनौर इकाई की एक सभा का आयोजन आज रविवार को हल्दौर स्थित नाइस कंप्यूटर सेंटर पर किया गया। सभा में उपस्थित रहे बिजनौर इकाई के पत्रकार बंधुओ में अपने विचार रखे। 


सभा में उपस्थित रहे वक्ताओं ने अपने सम्बोधन के माध्यम से पत्रकार एकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और हमारा काम समाज के विभिन्न वर्गों की आवाज को बुलंद कर शासन प्रशासन तक पहुँचाना है। वर्तमान में पत्रकारिता के हनन व व्यवसायीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओं में पत्रकारों से एकजुट होने का आव्हान किया। वक्ताओं ने कहा कि हम सभी लोग अलग अलग संस्थाओ लिए कार्य करते है मगर सभी का कार्य एक ही है और सभी की समस्याएं भी एक जैसी ही है। इन समस्याओ पर विजय एकजुट होकर ही पाई जा सकती है। 


सभा में मुख्य रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बिजनौर के अध्यक्ष अवनीश शर्मा, महामंत्री दिनेश चंद्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी आदिल शेख, कौशल शर्मा, नीरज शर्मा, राकेश कुमार सिंह, नारायण किशोर, नरेंद्र भार्गव, विनय कौशिक, दीपक पवार आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता  तहसील अध्यक्ष बिजनौर अवनीश शर्मा ने की।  

website counter
अभी तक पाठक संख्या 
Blogger द्वारा संचालित.