आज शुक्रवार को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गाँव में गुलदार ने हमला कर 5 वर्षीय बच्चे को गंभीर घायल कर दिया। इस दौरान माँ ने बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार का सामना किया और बच्चे को गुलदार से छुड़ा लिया। शोर सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायल बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा की निवासी नईमा पत्नी दिलशाद अपने 5 वर्षीय पुत्र आहिल व गाँव की अन्य दो महिलाओ के साथ जंगल से लकड़ी लेने गयी थी। इस दौरान अचानक ही गन्ने के खेत से निकलकर आये गुलदार ने आहिल पर हमला कर दिया। गुलदार आहिल को उठाकर गन्ने के खेत में ले जाने लगा। ये देख नईमा की ममता जाग उठी और उसने बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार के पीछे दौड़ लगा दी। नईमा में गुलदार को पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथ आयी सबीना व शकीला गुलदार को डंडे से पीटने लगी। अंत में ,माँ की ममता की जीत हुई और नईमा ने अपने पुत्र को गुलदार की गिरफ्त से मुक्त करा लिया। इस हमले में आहिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायल आहिल को एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल कराया। आहिल का जिला अस्पताल बिजनौर में उपचार जारी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़े जाने की माँग की है।
अभी तक पाठक संख्या |