कल शुक्रवार की देर रात गन्नौर थाना क्षेत्र में एक ईको कार लकड़ी लदी ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार बंदायू जिले के 2 लोगो की मौत हो गयी। ये हादसा ट्रेक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बंदायू के थाना उघैती क्षेत्र के गाँव सरेरा निवासी रेवती प्रसाद आयु 45 वर्ष की ससुराल बुलंदशहर क्षेत्र में है। कल शुक्रवार को रेवती प्रसाद गाँव के ही सुंदरलाल आयु 44 वर्ष के साथ ईको कार से ससुराल गया था। गत रात्रि दोनों कार में सवार होकर वहाँ से वापस आ रहे थे। इस दौरान बहजोई - बबराला मार्ग पर गाँव कैल के पास पीछे से आयी लकड़ी लदी ट्रेक्टर ट्राली ओवरटेक करने लगी। इसी बीच कार ट्रेक्टर ट्राली में जा टकराई।
इस हादसे में रेवती प्रसाद और सुंदरलाल की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर ट्राली मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दो लोगो की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रेवती प्रसाद के बेटे ऋषिपाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभी तक पाठक संख्या |