Random Posts

test

नहटौर - पुलिस ने 3 पशु चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी किए गए पशु बरामद

newsindia17

नहटौर पुलिस ने 03 अभियुक्तों  गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई पशु चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए पशु व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पुत्र सत्तन सिंह निवासी गाँव मुकर्रमपुर ने कल बुधवार को पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया था कि उसकी पशुशाला में बंधी दो कटिया (पशु) अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए गए है। पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी थी। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना किये जाने के दौरान सौरभ पुत्र हरिश्चंद्र सैनी, अमन पुत्र हरपाल सिंह, निवासीगण हरिजन बस्ती, क़स्बा व थाना बढ़ापुर व जीवन पुत्र बंटी सैनी, निवासी ग्राम मुकर्रमपुर, थाना क्षेत्र नहटौर के नाम सामने आये थे।


कल देर रात मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनो अभियुक्तों को धामपुर रोड नगीना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी 02 कटिया (पशु), घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगा एक टाटा मैजिक (छोटा हाथी), दो मोबाइल फोन, एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गयी है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के अतिरिक्त उप निरीक्षक फिरोज खान, कांस्टेबल संदीप कुमार, रोहित कुमार व अमित मलिक शामिल रहे।

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या 

Blogger द्वारा संचालित.