बिजनौर - लाभांश में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर राशन डीलर यूनियनों ने दिया ज्ञापन, मांगे न मानने पर दी हड़ताल की चेतावनी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 29, 2023

बिजनौर - लाभांश में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर राशन डीलर यूनियनों ने दिया ज्ञापन, मांगे न मानने पर दी हड़ताल की चेतावनी

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद राशन डीलर यूनियन ने लाभांश  में वृद्धि की मांग को लेकर जिलाधिकारी  व जिला पूर्ति अधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मांगे न मानने पर आगामी 5 जनवरी से होने वाले राशन वितरण का बहिष्कार करने व अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गयी है।


जिला अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी राजीव शर्मा व जिला पूर्ति  कार्यालय में एआरओ मनोज कुमार को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने वन नेशन वन कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है। उसके उपरांत भी कई राज्यों को अलग-अलग तरह से कमीशन दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे कम 90 रुपये प्रति कुंटल का लाभांश राशन डीलरों को दिया जा रहा है। जिस कारण उन्हें परिवार के पालन पोषण करने में समस्या आ रही है।उन्होंने कहा जैसे हरियाणा, गोवा, दिल्ली मे 200 रूपये, महाराष्ट्र150 रूपये, उत्तराखण्ड में 180 रूपये प्रति कुंटल, है जबकि गुजरात में गुजरात, मे 20,000 रूपये मानदेय प्रति कोटेदार दिया जा रहा है। केवल उत्तर प्रदेश में अभी तक 90 रूपये प्रति लाभांश का भुगतान किया जा रहा है। लाभांश वृद्धि की मांग को लेकर प्रमुख संगठनो उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद्ऑल इण्डिया फेयर प्राईस शॉप डीलर फेडरेशन तथा आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएसन ने 01 जनवरी2024 से अनिश्चित कालीन हडताल का निर्णय लिया है। जनपद के समस्त कोटेदार व विक्रेता 01 जनवरी 2024 से अनिश्चित कालीन खाद्यान वितरण बहिष्कार कर हडताल पर रहेंगे। इस अवसर पर यूनियन के जिला अध्यक्ष शेर सिंह, मुकेश चौधरी, मनजीत सिंह, गोविंद सिंह ,दिनेश कुमार त्यागी, मोहम्मद रजा, सीताराम, मुकेश कुमार ,लोकेश कुमार ,संजीव कुमार ,टंगल सिंह, ओमपाल सिंह, खुशीराम सिंह, सुनील कुमार, मधुबाला देवी, धर्मपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, कलवा सिंह ,राजकुमार सिंह ,पूरन सिंह ,ज्ञान सिंह ,गुड्डी देवी ,आदेश त्यागी ,सुरेंद्र कुमार, घासीराम सिंह, करण सिंह आदि मौजूद रहे।


इसके साथ ही आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश खन्ना ने भी जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के उचित दर विक्रेता शासन की मंशानुसार आवश्यक वस्तुओं का विरण करते है।  कोरोनाकाल में भी प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं ने प्रधानमन्त्री गरीब अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया। कोटेदार अपने व अपने परिवान के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशानुसार ई–पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया, जिसकी सराहना पूरे भारतमें की गई और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया। हम कोटेदार सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते आ रहे है।ज्ञापन में प्रदेश के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश  200 रुपये कुंतल से लेकर 300 रुपये कुंतल दिलाये जाने हेतु ज्ञापन की मांग की गयी है।


उक्त सम्बन्ध में प्रदेश के तीनों संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि दिनांक 5 जनवरी 24 तक उनकी मांग पर विचार न किये जाने पर कोटेदार जनवरी माह में खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगें, जिससे जनता को खाद्यान्न से वंचित रहना पड़ सकता है, इसका सारा उत्तरदायित्व शासन व प्रशासन का होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवधेश खन्ना , जिला अध्यक्ष लोकेश चौधरी , मुनेश कुमार ,सुरेश कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या