Random Posts

test

नहटौर - अज्ञात कार सवारों ने किया मोबाइल शॉप में चोरी का प्रयास, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी

www.newsindia17.com

पुलिस की बढ़ती गश्त व सख्ती के बाद भी चोरी की घटनाओ में कोई विशेष कमी नहीं आ सकी है। चोरी की तमाम छोटी बड़ी घटनाओ के समाचार प्रतिदिन ही मीडिया माध्यमों की सुर्खिया बने रहते है। इसी क्रम में अज्ञात कार सवार चोरो ने कल बुधवार की सुबह एक मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। अज्ञात चोरो द्वारा किया गया ये प्रयास सीसीटीवी में कैद हो गया। दुकान स्वामी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के झील कॉलोनी निवासी अशोक चंद्रा की प्राचीन चामुंडा मंदिर के सामने मोबाइल की दुकान है। कल बुधवार की सुबह एक काले रंग की कार में आये 3 चोरो ने ताले तोड़कर उनकी दुकान में घुसने का प्रयास किया। अशोक चंद्रा ने बताया कि उनकी दुकान के ऊपरी भाग में एक कमरा बना हुआ है। इस कमरे में जाने के लिए दुकान के साथ ही एक जीना मुख्य्र मार्ग की ओर से बना हुआ है। इसी जीने से दुकान में आने के लिए भी रास्ता है। अशोक चंद्रा के अनुसार कल सुबह भी उन्होंने प्रतिदिन के भांति दुकान खोली थी। शाम को दुकान बंद करते समय उन्होंने देखा कि सड़क की ओर लगे जीने के दरवाजे का ताला गायब है और कुंडा टूटा हुआ है। ये नजारा देख उनके पैरो से जमीन निकल गयी। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी फिरोज की दुकान पर लगे कैमरों की जांच की। कैमरों की जांच करने पर पता लगा की सुबह लगभग साढ़े 4 बजे पीर की चुंगी की ओर से काले रंग की एक कार आती है। इस कार से पहले एक व्यक्ति उतरकर जीने के दरवाजे को देखता है और फिर कार से कुछ सामान लाता है और दरवाजे के कुंडे को तोड़कर ताले सहित नाली में फेंक देता है। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति कार से उतरकर आता है और इधर उधर नजर रखता है। इसी बीच कार को भी मोडकर खड़ा कर दिया जाता है। कुंडे को तोड़ने वाला व्यक्ति दरवाजे को खोलने का प्रयास करता है मगर अंदर से बंद होने के कारण ऐसा करने में सफल नहीं हो पाता है। कुछ देर प्रयास करने के बाद सभी कार में सवार होकर पीर की चुंगी की और वापस चले जाते है।


दुकान स्वामी द्वारा की गयी शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा व क़स्बा प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरो की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिल सकी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में किसी भी आरोपी का चेहरा अथवा कार का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपियो की पहचान करने हेतु आसपास लगे अन्य कैमरों के साथ ही नगर पालिका द्वारा लगाए गए कैमरों जी भी फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या 

Blogger द्वारा संचालित.