नहटौर - डा0 शशांक गौतम व खंड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर किया कम्पोजिट विद्यालय के नवनिर्मित द्वार का उद्धघाटन
नगर के प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डा0 शशांक गौतम व खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक आंकू योगेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। कम्पोजिट विद्यालय के इस द्वार का निर्माण डा0 शशांक गौतम द्वारा अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्व0 डा0 रमेश चंद गौतम व अपनी माताजी की स्मृति में कराया गया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि स्व0 डा0 रमेश चंद गौतम क्षेत्र की गणना प्रख्यात व्यक्तियों में थी। उन्होंने भारत ब्रिटिश दासता से मुक्त कराने में अमूल्य योगदान दिया था। इस दौरान वे कई बार जेल भी गया व ब्रिटिश सरकार की तमाम प्रताड़नाओं को भी सहा। उनके पुत्र डा0 शशांक गौतम भी उन्ही के पद चिन्हो पर चलते हुए निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्यो में सदैव योगदान देते रहते है। इसी क्रम में उन्होंने थाने के सामने स्थित विद्यालय का भव्य प्रवेश द्वार बनवाया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य हो ही नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हमे अपनी सामर्थ्यानुसार दूसरो की सेवा करने हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय का ये द्वार उनके पिता को श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा नाजमा अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा, प्रधानाध्यापक मोहम्मद शफी, प्रियंका गौतम, सार्थक गौतम, सिद्धि गौतम, मोहन शर्मा, सरिता शर्मा, अलका चतुर्वेदी, कनक द्विवेदी, आदित्य चतुर्वेदी, एआरपी विनय कुमार लक्की, संतोष कुमार, शकील अहमद, विवेक द्विवेदी, प्रदीप राजपूत, एमएमसी सदस्या शबाना खातून, नीरज शर्मा, राकेश कुमार व विद्यालय के शिक्षकगणों में अंकित कुमार, मुक्ता जैन, पूनम, सविता सैनी तथा रिजवाना परवीन आदि मौजूद रहे।
अभी तक पाठक संख्या |