Random Posts

test

बिजनौर - मामूली विवाद के चलते जजी के अर्दली ने गंगा में छलांग लगाकर किया जान देने का प्रयास

www.newsindia17.com

आज गुरुवार को बिजनौर न्यायालय में अर्दली के पद पर तैनात एक व्यक्ति ने गंगा बैराज से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची बैराज चौकी पुलिस व गोताखोरों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया। पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि पारिवारिक विवाद के चलते अर्दली ने इस घटना का अंजाम दिया।


आज गुरूवार को बैराज के गेट नंबर 4 से अचानक ही एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी। एक व्यक्ति को गंगा में कूदते देख मौके पर मौजूद लोगो ने शोर मचा दिया। शोर मचने पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। गोताखोरों ने कुछ ही समय में व्यक्ति को गंगा से बाहर निकाल लिया। इस व्यक्ति की शिनाख्त राजीव खन्ना पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल खन्ना, निवासी मोहल्ला आवास विकास, बिजनौर के रूप में हुई। बताया गया कि घर में हुए किसी मामूली विवाद के चलते राजीव खन्ना घर से निकल आये थे और बैराज पहुँच गए। राजीव खन्ना जिला न्यायालय में अर्दली के पद पर तैनात है।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार ने बताया कि परिवार में हुई कहासुनी के चलते राजीव खन्ना गंगा में कूद गए थे। उन्हें गोताखोरों की मदद से सकुशल बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या 

Blogger द्वारा संचालित.