आज बुधवार की सुबह नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक का रक्तरंजित शव सड़क किनारे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे जाफराबाद चौकी अंतर्गत मथुरापुर मोर के एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरो द्वारा सूचना दिए जाने पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस के अनुसार मृतक के गले में एक दुपट्टा कसा हुआ था और गर्दन कटी हुई थी। शव को देखकर लगता है कि उस पर कई बार चाकू से वार किये गए है। मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष बताई गयी है। आशंका जताई जा रही है कि कही और हत्या करने के बाद शव को यहाँ लेकर फेंका गया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि मथुरापुर मोर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए है। शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मामले की जांच हेतु दो पुलिस टीम लगाई गयी है।
अभी तक पाठक संख्या |