मेरठ - शादी की जिद पर अड़े पूर्व ब्यॉय फ्रेंड ने तुड़वाया युवती का रिश्ता, दी वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र निवासी शादी की जिद पर अड़े उसके पूर्व ब्यॉय फ्रेंड ने एक युवती का जीना मुहाल कर दिया है। युवती के परिजन युवक के साथ अपनी बेटी की शादी करने से स्पष्ट मना कर चुके है मगर फिर भी वह 4 वर्ष से लगातार पीछे पड़ा हुआ है। आरोप है कि युवक ने युवती का तय हुआ रिश्ता भी तुड़वा दिया है। आज गुरुवार को पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित पिता ने बताया कि वह जहाँ कही भी अपनी पुत्री का रिश्ता तय करता है युवक उसे तुड़वा देता है। बताया गया कि युवक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती के पिता का कहना है कि ये युवक उनके जीवन में कलंक बन गया है। युवती के पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी युवक ने 4 किलोमीटर तक उनकी गाड़ी का पीछा किया। आरोपी युवक का कहना है कि तुम्हारी बेटी के साथ मैंने जो भी किया है उसके वीडियो, ऑडियो व फोटो मेरे पास है अगर मेरे साथ उसकी शादी न करने पर सब वायरल कर देगा। इसके साथ ही आरोपी युवती का रेप करने की भी धमकी दे रहा है। मौके पर मौजूद रही युवती ने बताया कि आरोपी युवक के पास उसके वीडियो, फोटो व ऑडियो है। आरोपी इन्हे वायरल करने की धमकी देते हुए पिछले 4 वर्षो से उसे व उसके परिजनों को परेशान कर रहा है।
उक्त मामले में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराये जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |