नौगावा सादात/जिला अमरोहा - सड़क हादसे मे हुई युवको की मौत के बाद परिजनो ने शव रखकर स्टेट हाईवे किया जाम, लगाया हत्या का आरोप
![]() |
शव रखकर स्टेट हाईवे जाम किये मृतको के परिजन व ग्रामीण, इनसेट में मृतको की फाइल फोटो |
जिला अमरोहा के नौंगावा थाना क्षेत्र में कल शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे मे 2 युवको की मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आज पोस्टमार्टम के बाद दोनो युवको के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। युवको के शव गाँव पहुंचने पर मातम छा गया। अंतिम संस्कार की तैयारियो के बीच परिजन युवको के शव उठाकर गांव के बाहर ले आये और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनो का आरोप था कि युवको की मौत का कारण सड़क हादसा नही है बल्कि उनकी हत्या की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को समझाकर शांत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव हादीपुर कलां निवासी हिमांशु, नरेंद्र व राजेंद्र मजदूरी करते है। ये तीनो कल मजदूरी करने रजाकपुर गाँव गए थे और देर शाम बाइक द्वारा वापस अपने गाँव आ रहे थे। बताया गया कि रास्ते मे दो बाइको पर सवार तीनो युवको को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस भीषण हादसे मे नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल हिमांशु व राजेंद्र को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अस्पताल ले जाने के दौरान हिमांशु की भी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन दोनो युवको के शव लेकर थाना नौगावा सादात पहुंचे। पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम कराया और आज रविवार को शव परिजनो को सौंप दिए।
युवको के शव गाँव पहुंचने पर मातम छा गया। इस दौरान परिजनो व ग्रामीणो ने युवको की मौत का कारण हत्या किया जाना बताते हुए शवो को धनौरा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मृतको के परिजनो का कहना था कि इस हादसे को हत्या माना जाये व आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। परिजन व ग्रामीण करीब तीन घंटे तक शवो को सड़क पर रखकर जाम लगाए रहे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले मे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन शांत हुए और अंतिम संस्कार करने पर सहमत हुए।
थाना प्रभारी नौंगावा सादात ने बताया कि युवको के परिजनो द्वारा देर रात सड़क हादसे की सूचना दी गयी थी। अभी तक इस मामले मे कोई तहरीर नही मिली है। परिजन अब इसे हत्या बता रहे है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |