Random Posts

test

चाँदपुर/जिला बिजनौर - खेत मे काम कर रहे पिता -पुत्र पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर

www.newsindia17.com
वन विभाग द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासो के बाद भी जिला बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रो मे गुलदार द्वारा किये जा रहे हमलो मे कोई विशेष कमी नही आ सकी है। चाँदपुर थाना क्षेत्र के गाँव चौंधेड़ी मे 3 दिन पूर्व भी गुलदार ने हमला कर 2 ग्रामीणो को घायल कर दिया था। करीब 1 माह पूर्व भी गाँव की एक महिला की गुलदार के हमले से मौत हो गयी थी। इन घटनाओ के बाद से गाँव में गुलदार का आतंक बना हुआ था। इसी बीच आज शनिवार को फिर से गुलदार ने गन्ने के खेत मे काम कर रहे पिता -पुत्र पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह गाँव निवासी करतार सिंह अपने पुत्र राहुल के साथ गन्ने की छिलाई करने खेत पर गए थे। इसी दौरान ईंख के बीच से निकलकर आये गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। पिता को गुलदार से जूझते देख पास ही काम कर रहा पुत्र उन्हें बचाने आया। गुलदार ने उस पर भी हमला कर दिया। गुलदार के हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए पिता -पुत्र को उपचार हेतु सीएचसी स्याऊ मे भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पाठको को बताना उचित होगा कि 3 दिन पूर्व भी गुलदार ने हमला कर गांव निवासी रईसुद्दीन व रीनु को घायल कर दिया था। इस घटना से करीब 1 माह पूर्व गुलदार ने जंगल से चारा लेने गयी गाँव निवासी सुमन पर भी हमला किया था। इस हमले मे सुमन की मौत हो गयी थी। इन सभी घटनाओ के बाद से ग्रामीणो ने भय का माहौल बना हुआ है साथ ही वन विभाग के प्रति भी रोष व्याप्त है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या 
Blogger द्वारा संचालित.