नहटौरः आमजन में पनप रहा रोष, प्रशासन साधे बैठा मौन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मार्च 19, 2018

नहटौरः आमजन में पनप रहा रोष, प्रशासन साधे बैठा मौन

रिपोर्ट - नहटौर/ बिजनौर/उत्तर प्रदेश (याज्ञवल्क्य शर्मा)

सूबे की योगी सरकार जहां रामराज की कल्पना कर रही है। बड़ी बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दी जा रही है। वही छोटे शहरों और कस्बों में प्रशासनिक अमला चैन की नींद सोया है।


नहटौर नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोग मलेरिया व बुखार की चपेट में है, पर अफसोस की बात है कि नगर पालिका प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है और चैन की बंसी बजा रहा है।

संवाददाता ने जब शहर के मुख्य मार्ग का जायजा लिया जो धामपुर रोड एजेंसी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए नूरपुर रोड पर मिलता है। इस मार्ग पर स्थित मोहल्ला चौधरियान में नालियों का पानी सड़कों पर बहता देखा गया। इस मार्ग से शहर में आने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है। जब शहर के इस मुख्य मार्ग की हालत खराब है तो शहर के अन्य हिस्सों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मार्गो पर देखा गया अतिक्रमण
मोहल्ले की गलियों से निकलकर जब मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो हालात और भी बदतर नजर आए पीर की चुंगी मुख्य तिराहे पर अतिक्रमण कर रहे ई रिक्शा तथा अनुचित ढंग से दुकानों के सामने पार्क किए गए दुपहिया व चौपहिया वाहनों ने आने जाने वालों के लिए व्यवधान उत्पन्न कर रखा है। यही हालात पीर की चुंगी से मोहल्ला अफगानान तक देखने को मिले। जहां अनेकों वाहन, ई रिक्शा वाले खड़े देखे जा सकते हैं। साथ ही ठेले खोमचे वालों ने भी अतिक्रमण कर अच्छा खासा सड़क का हिस्सा कब्जा किया हुआ है।



यातायात व्यवस्था भी नहीं है सुचारू
दिन हो या रात शहर की गलियों में बाइकर्स को अंधाधुंध तेज गति से वाहन चलाते हुए देखा जा सकता है। मोहल्ले गलियों में खेल रहे छोटे बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए यह बाइक सवार घातक साबित होते हैं। हल्दौर चौराहे पर देखने में आया कि थ्री व्हीलर, ग्रामीणों के ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहन आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। डग्गामार वाहन एवं थ्री-व्हीलर यहीं पर सवारियों को उतारते व चढ़ाते हैं। जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तथा दुर्घटना का भय भी बना रहता है।ऐसा नहीं कि यहां पुलिस कर्मचारी नहीं है चौराहे पर ही पुलिस चौकी स्थित है परंतु पुलिसकर्मी कहां व्यस्त हैं यह सोचने का विषय है।


यदि समय रहते प्रशासन द्वारा हालात काबू करने के लिए कार्यवाही नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब आमजन इन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर आएगा।