रिपोर्ट - मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (रवि गांधी शर्मा)
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शासन व प्रशासन की सख्ती सब कुछ होने के बाद भी तीन तलाक का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुरादाबाद क्षेत्र के थाना अजीम नगर से फिर एक मामला तीन तलाक का सामने आया है। जहां पति ने निकाह के 7 साल बाद भी संतान ना होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
जिला मुरादाबाद के अजीम नगर थाना क्षेत्र में पत्नी के मां न बन पाने के कारण पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका पति दूसरे निकाह की फिराक में लगा है। अजीम नगर थाना क्षेत्र से लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। यह मामला क्षेत्र के गांव नगरिया आकिल का है। कुछ दिन पूर्व भी नगलिया से एक और तलाक का मामला आया था।
कैमरी थाना क्षेत्र की मोहब्बत नगर नानकर निवासी नाजरीन का निकाह 7 वर्ष पहले हाफिज उमर निवासी नगलिया के साथ हुआ था। नाजरीन 7 वर्षों में मां नहीं बन सकी थी जिस कारण हाफिज उमर उसे धमकाता रहता था और दूसरे निकाह के लिए दबाव बनाता था। नाजरीन हाफिज उमर के दूसरे निकाह के पक्ष में नहीं थी।
कल रविवार को नाजरीन घर में खाना बना रही थी। हाफिज उमर घर आया और आनन फानन में तीन तलाक देकर नाजरीन को घर से निकाल दिया। तलाक की बात सुन नाजरीन के होश उड़ गए और वह रोने लगी। सूचना मिलने पर नाजरीन के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। गांव के लोगों के साथ हाफिज उमर की तलाश की गई परंतु वह घर से गायब हो चुका था। सम्मानित लोग एवं दोनों गांव के प्रधान फैसला कराने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता द्वारा रविवार को इस बाबत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शासन व प्रशासन की सख्ती सब कुछ होने के बाद भी तीन तलाक का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुरादाबाद क्षेत्र के थाना अजीम नगर से फिर एक मामला तीन तलाक का सामने आया है। जहां पति ने निकाह के 7 साल बाद भी संतान ना होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
जिला मुरादाबाद के अजीम नगर थाना क्षेत्र में पत्नी के मां न बन पाने के कारण पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका पति दूसरे निकाह की फिराक में लगा है। अजीम नगर थाना क्षेत्र से लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। यह मामला क्षेत्र के गांव नगरिया आकिल का है। कुछ दिन पूर्व भी नगलिया से एक और तलाक का मामला आया था।
कैमरी थाना क्षेत्र की मोहब्बत नगर नानकर निवासी नाजरीन का निकाह 7 वर्ष पहले हाफिज उमर निवासी नगलिया के साथ हुआ था। नाजरीन 7 वर्षों में मां नहीं बन सकी थी जिस कारण हाफिज उमर उसे धमकाता रहता था और दूसरे निकाह के लिए दबाव बनाता था। नाजरीन हाफिज उमर के दूसरे निकाह के पक्ष में नहीं थी।
कल रविवार को नाजरीन घर में खाना बना रही थी। हाफिज उमर घर आया और आनन फानन में तीन तलाक देकर नाजरीन को घर से निकाल दिया। तलाक की बात सुन नाजरीन के होश उड़ गए और वह रोने लगी। सूचना मिलने पर नाजरीन के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। गांव के लोगों के साथ हाफिज उमर की तलाश की गई परंतु वह घर से गायब हो चुका था। सम्मानित लोग एवं दोनों गांव के प्रधान फैसला कराने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता द्वारा रविवार को इस बाबत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी।