किशोर की तालाब में डूबने से मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मार्च 21, 2018

किशोर की तालाब में डूबने से मौत

रिपोर्ट - बिजनौर /उत्तर प्रदेश (निपेंद्र)

अपने दो साथियों के साथ तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। साथियों ने उसकी मौत की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंच कर लोगों ने शव को बाहर निकाला।
पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।जलालाबाद के मोहल्ला पासवान निवासी अनवार का 16 वर्षीय पुत्र अब्दुल गनी अपने दो साथियों के साथ तालाब में नहाने गया था। तालाब में डूब कर उसकी मौत हो गई। बताया गया कि अब्दुल गनी तालाब में नहा रहा था, उसने अपने साथियों से कहा कि तालाब में से सिंघाड़े तोड़ कर लाता हूं। जब काफी देर तक वह तालाब से बाहर नहीं आया तो उसके साथियों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। साथियों ने घबराकर अपने मोहल्ले में जाकर लोगों को इस बात की जानकारी दी। सूचना पर लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने तालाब में घुसकर किशोर को तलाश किया और उसे बाहर निकाला।
तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों में किशोर की मौत की सूचना से कोहराम मच गया। मृतक का पिता अनवार मुम्बई में मजदूरी करता है। और अब्दुल गनी जलालाबाद में एक सैलून पर काम करता था। दम घुंटने से हुई किशोर की मौतप्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया तालाब के बीच में गहरा गढ्ढा था, जिसमें किशोर फंस गया। उसने निकलने की कोशिश की होगी लेकिन मिट्टी चिकनी होने के कारण गहरे गढ्ढे से वह निकल नहीं सका और पानी में दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।