मुरादाबाद - प्रतिष्ठित डॉक्टर पर इलाज के बहाने किडनी निकालने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मार्च 21, 2018

मुरादाबाद - प्रतिष्ठित डॉक्टर पर इलाज के बहाने किडनी निकालने का आरोप

रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (मनोज पाल)

जनपद में एक व्यक्ति द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम पर किडनी निकालने का आरोप लगाया है। इस आरोप से पूरे महानगर के साथ साथ प्रशासन, पुलिस और अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एक पैनल बना कर जांच शुरू कर दी है।

जनपद के चर्चित किडनी कांड के ग्यारह साल बाद एक बार फिर पिछले दो दिनों से फिर चर्चाओं में आ गया है। मुरादाबाद के सीएमओ ऑफिस के बाहर अपनी पीड़ा बयान करता यह व्यकि थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव शकरपुरा का रहने वाला कृपाल सिंह है। जब स्वास्थ विभाग और वहा मौजूद लोगों ने इसकी बात सुनी तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल कृपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया की वर्ष 2016 में उसे पेट में पथरी की शिकायत हुई थी।और परिजनों ने इलाज के लिए मुरादाबाद के रामपुर दोराहे स्थित फोटॉन हॉस्पिटल -ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जंहा पर डॉक्टर असद ने पथरी का ऑपरेशन करते हुए उसकी बाई किडनी भी निकाल ली। जिसका पता उसे छह महीने के बाद लगा। जब उसकी कमजोरी बढ़ती गई। उसकी तबियत बिगड़ने लगी। वह इलाज कराने के लिए वापस फोटॉन हॉस्पिटल पहुंचा। और डॉक्टर असद से शिकायत की। वहां पर दोबारा किये गए अल्ट्रासाउंड में बाई किडनी गायब मिली। जिसके बाद डॉक्टर असद द्वारा पीड़ित कृपाल को धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित कृपाल सिंह ने मुरादाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी फोटॉन हॉस्पिटल की शिकायत की है,और न्याय की गुहार लगाई है।

डॉक्टर असद मुरादाबाद शहर में दो हॉस्पिटल चलाते हैं,पहला तो शहर के गलशहीद चौराहे पर लाइफ लाइन हॉस्पिटल है। और दूसरा रामपुर दोराहे पर फोटॉन हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के नाम से बड़ा हॉस्पिटल चला रहे हैं। जब इस किडनी प्रकरण पर डॉक्टर असद से बात की गई तो पहले तो वो अपनी सफाई देते हुए पीड़ित को ब्लैक मेलर बताने लगे और बोले कि मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। 
वही सीएमओ डॉक्टर विनीता अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक पैनल का गठन कर दिया गया है। और जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगी। उसके बाद अगर प्राइवेट हॉस्पिटल पर जो आरोप लगे है उसमें हॉस्पिटल की संलिप्तता पाई गई तो सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।