सड़क हादसों में किशोरी समेत 3 की मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मार्च 21, 2018

सड़क हादसों में किशोरी समेत 3 की मौत

Sambhal/Uttar Pradesh (News India 17)


ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर एक किशोरी की मौत हो गई। हादसा गांव नाधौस में हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे को लेकर जाम लगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मान गए। 
 मंगलवार को शाम सात बजे करीब थाना क्षेत्र के गांव नाधौस में तिराहे के मोड़ पर एक ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक पलट गई और गांव की ही किशोरी मीना (15) दब गई। हादसा देखकर आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद किशोरी को निकाला। तब तक किशोरी दम तोड़ चुकी थी।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मान गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल अंजू भदौरिया ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव में स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को समझाया गया है। कोतवाल ने बताया कि किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

  वहीं, बहजोई-बबराला रोड पर मंगलवार को गांव खजरा-खाकम के निकट अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई।  शाम पौने सात बजे करीब मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहजोई की ओर से बबराला जा रहा एक ट्रैक्टर गांव खजरा-खाकम के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे केबाद चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सहारा दिया। इस बीच गंभीर रूप से जख्मी ट्रैक्टर सवार आस मोहम्मद (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाब सिंह और उसका बेटा रोहित निवासी गांव पाठकपुर घायल हो गए। आनन-फानन घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में रोहित की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। लेकिन रोहित को भी बचाया नहीं जा सका। उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।