रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (मनोज पाल)
यह हृदय विदारक घटना मुरादाबाद के थाना छजलैट की है। क्षेत्र के गांव समदपुर निवासी रविंद्र का बेटा कशिश कक्षा 9 का छात्र था। उसकी आयु महज 15 वर्ष थी। दोपहर में अपने पिता के साथ खेत पर गया था। वह कांवड़ पथ पर अपने पिता के साथ खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया और दूर तक घसीट कर ले गया।
जी हां होनी को कौन टाल सकता है। यह बात आज उस समय सही साबित हो गई जब रविंद्र का बेटा उसकी नजरों के सामने ही मौत के आगोश में समा गया। अपने पिता के साथ घर का इकलौता चिराग खेत पर गया था। लेकिन वहां हुए हाथ से नहीं परिवार की खुशियां ही छीन ली। पिताजी ताहिरा गया और ट्रक उसके बेटे को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। बदहवास रविंद्र ट्रक के पीछे चिल्लाता हुआ दौड़ता रहा परंतु जब उसे अपना बेटा कशिश मिला तो वह लाश में तब्दील हो चुका था। घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर परिजनों ने काफी हंगामा किया। इस दुखद घटना के बारे में जिसने भी सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हृदय विदारक घटना मुरादाबाद के थाना छजलैट की है। क्षेत्र के गांव समदपुर निवासी रविंद्र का बेटा कशिश कक्षा 9 का छात्र था। उसकी आयु महज 15 वर्ष थी। दोपहर में अपने पिता के साथ खेत पर गया था। वह कांवड़ पथ पर अपने पिता के साथ खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया और दूर तक घसीट कर ले गया।
जी हां होनी को कौन टाल सकता है। यह बात आज उस समय सही साबित हो गई जब रविंद्र का बेटा उसकी नजरों के सामने ही मौत के आगोश में समा गया। अपने पिता के साथ घर का इकलौता चिराग खेत पर गया था। लेकिन वहां हुए हाथ से नहीं परिवार की खुशियां ही छीन ली। पिताजी ताहिरा गया और ट्रक उसके बेटे को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। बदहवास रविंद्र ट्रक के पीछे चिल्लाता हुआ दौड़ता रहा परंतु जब उसे अपना बेटा कशिश मिला तो वह लाश में तब्दील हो चुका था। घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर परिजनों ने काफी हंगामा किया। इस दुखद घटना के बारे में जिसने भी सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।