नहटौर - ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ, भाजपा नगर अध्यक्ष वैभव गोयल ने किया उदघाटन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मार्च 22, 2018

नहटौर - ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ, भाजपा नगर अध्यक्ष वैभव गोयल ने किया उदघाटन

रिपोर्ट - नहटौर/बिजनौर (संजय कुमार शर्मा)


आज बिजनौर जनपद के नहटौर नगर में स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर प्रांगण में वर्षों से आयोजित होते आ रहे मेले का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष, नहटौर, वैभव गोयल जी द्वारा फीता काटकर एवं पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष महावीर सैनी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


मेला कमेटी के प्रधान लखपत सैनी उर्फ भूरे ने बताया कि इस मेले का इतिहास काफी पुराना है। यह मेला प्रति वर्ष पूर्ण श्रद्धा एवं आस्था के साथ चैत्र मास के नवरात्रों में आयोजित किया जाता है। इस मेले में स्थानीय, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूर दराज से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है। श्रद्धालु मां काली के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाते हैं एवं बच्चे मेले का आनंद लेते हैं। चामुंडा मंदिर के प्रांगण में ही अनेकों दुकानें सजाई जाती हैं साथ ही कई तरह के झूले भी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। मेले में कलाकारों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं। विशेष आकर्षण का केंद्र मां काली की शोभायात्रा है जो नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरती है। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां बैंड बाजे मां काली की जयोत एवं ऐतिहासिक अखाड़ा शामिल होते हैं। यह शोभायात्रा रामनवमी के दिन निकाली जाती है।


इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान,  संरक्षक, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा नगर अध्यक्ष वैभव गोयल एवं एसएसआई मदनमोहन चतुर्वेदी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा नगर अध्यक्ष वैभव गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार हमें आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। सभी को अपना दायित्व समझते हुए ऐसे आयोजनों को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष, नहटौर, महावीर सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए मां दुर्गा के नौ रूपों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर आयोजनों को सफल बनाने का पूर्ण प्रयत्न करना चाहिए।एस.एस.आई. थाना नहटौर, मदनमोहन चतुर्वेदी ने कहा कि हमें आपसी भाईचारे के साथ एवं सभी भ्रांतियों को भुलाकर समाज को कुरीतियों से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है।


भाजपा नगर अध्यक्ष वैभव गोयल के साथ समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े युवा भी इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे। जिनमें विनीत गोयल, सुनील चौधरी, रविंद्र सैनी, शगुन वर्मा, अंकुर अग्रवाल उर्फ बाबा, विचित्र गोयल, विपिन वर्मा,भानु गुप्ता आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक सुभाष सैनी, प्रधान लखपत सैनी उर्फ़ भूरे, कोषाध्यक्ष चेतराम सैनी, उप कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह सैनी,  मेला प्रभारी वीरेंद्र सिंह सैनी मदन सिंह, अमरजीत सिंह, महावीर सैनी, मंदिर इंचार्ज धर्मपाल सिंह, प्रेम सिंह सैनी, बबलू सिंह, शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।