रिपोर्ट - नहटौर/बिजनौर (संजय कुमार शर्मा)
आज नगर पालिका नहटौर एवं पुलिसकर्मियों ने मिलकर हल धामपुर मार्ग पर अतिक्रमण को हटवाया। इस मुहिम में किसी को भी बख्शा नहीं गया। मुख्य मार्ग पर बढ़ा चढ़ाकर लगाई गई दुकानें, गलत रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनर सभी को नगरपालिका कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर हटा दिया। सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के इस अभियान में पालिका कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी कुछ जगह पर स्थाई रूप से जमे अतिक्रमण हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पालिका कर्मी गलत तरह से लगाए गए होर्डिंग और बैनर को भरकर साथ ही ले गए।
पालिका कर्मी पुलिस बल को साथ लेकर धामपुर रोड पर अतिक्रमण को हटाने मे जुटे नजर आए। अगर इसी प्रकार से शहर की गलियों एवं अन्य मुख्य मार्गो पर जमे अतिक्रमण को भी प्रशासन नियंत्रित कर सके तो जहां आम जन आसानी से आवागमन कर सकेगा वही आपात स्थिति में किसी मरीज को चिकित्सा सेवा भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। अब देखना है कि प्रशासन केवल धामपुर मार्ग जैसी सड़कों पर ही अपना अभियान सीमित कर देता है या शहर के अन्य मार्गों पर भी जमे ठेले, खोमचे, ई-रिक्शा हटाने के लिए जो कुछ करता है।
नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन का यह कदम प्रशंसनीय है। परंतु जरूरत है इस अतिक्रमण पर नजर रखने की यह स्थिति दोबारा उत्पन्न हो उससे पहले ही इसे नियंत्रित किया जाना आवश्यक है।
आज नगर पालिका नहटौर एवं पुलिसकर्मियों ने मिलकर हल धामपुर मार्ग पर अतिक्रमण को हटवाया। इस मुहिम में किसी को भी बख्शा नहीं गया। मुख्य मार्ग पर बढ़ा चढ़ाकर लगाई गई दुकानें, गलत रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनर सभी को नगरपालिका कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर हटा दिया। सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के इस अभियान में पालिका कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी कुछ जगह पर स्थाई रूप से जमे अतिक्रमण हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पालिका कर्मी गलत तरह से लगाए गए होर्डिंग और बैनर को भरकर साथ ही ले गए।
पालिका कर्मी पुलिस बल को साथ लेकर धामपुर रोड पर अतिक्रमण को हटाने मे जुटे नजर आए। अगर इसी प्रकार से शहर की गलियों एवं अन्य मुख्य मार्गो पर जमे अतिक्रमण को भी प्रशासन नियंत्रित कर सके तो जहां आम जन आसानी से आवागमन कर सकेगा वही आपात स्थिति में किसी मरीज को चिकित्सा सेवा भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। अब देखना है कि प्रशासन केवल धामपुर मार्ग जैसी सड़कों पर ही अपना अभियान सीमित कर देता है या शहर के अन्य मार्गों पर भी जमे ठेले, खोमचे, ई-रिक्शा हटाने के लिए जो कुछ करता है।
नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन का यह कदम प्रशंसनीय है। परंतु जरूरत है इस अतिक्रमण पर नजर रखने की यह स्थिति दोबारा उत्पन्न हो उससे पहले ही इसे नियंत्रित किया जाना आवश्यक है।