रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (मनोज पाल)
ठगों की दुनिया भी अलग ही होती है। अभी तक आपने ठगों के बहुत से कारनामें सुने होंगे पर आज तो गैस कनेक्शन के नाम पर मां बेटी को ठगा गया। ठगो के गैंग के सदस्यों ने बुद्धि विहार में गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर मां बेटी से कुंडल और मंगलसूत्र ठग लिए। जब मां बेटी को अपने ठगे जाने का आभास हुआ तब तक ठग चंपत हो चुके थे।
ठगी की शिकार आजादवती पत्नी सूरजपाल बुद्धि विहार के चॉइस बैंकट हॉल की निवासी है उसकी मां भी जिसका नाम मुन्नी देवी है उसी के साथ रहती है। मुन्नी देवी घर से दुकान के लिए निकली थी। वह बैंक्वेट हॉल के पास ही फलों का ठेला लगाती है। रास्ते में उसे दो युवक मिले युवकों ने खुद को गैस एजेंसी से बताया और कहा कि निशुल्क गैस कनेक्शन मिल रहे हैं। युवकों ने मुन्नी देवी को झांसे में लेकर बाइक पर बैठा लिया और ठेले पर आजादवती के पास पहुंचे। युवकों ने आजादवती को भी सरकार की योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए जाने की बात सुनाई। मुन्नी देवी को युवकों के साथ देख कर आजादवती ने समझा कि शायद युवक मुन्नी देवी के कोई करीबी है। वह भी उनके साथ बाइक पर बैठ कर चल दी। अग्रवाल नर्सिंग होम के पास पहुंचकर उन्होंने मुन्नी देवी को उतार दिया और कहा कि वह अपने फोटो तैयार करा ले। आगे कुछ दूरी पर जाकर आजाद वती को बाइक से उतार कर वापस मुन्नी देवी के पास आए और कहा कि फोटो खिंचाने के लिए कुंडल उतारने होंगे। मुन्नी देवी ने उन पर विश्वास कर अपने कुंडल युवकों को दे दिए। बाइक सवार दोनों युवक फिर से आजादवती के पास पहुंचे और उसे भी इसी तरह का झांसा दिया। आजादवती का पहना हुआ मंगलसूत्र उन्होंने उतरवा लिया। इसके बाद युवकों ने आजादवती को फोटो खिंचाने के लिए दुकान पर भेज दिया। दोनों बाइक सवार युवक कुंडल और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। जब दोनों मां बेटी अलग-अलग दुकानों पर फोटो खिंचाने पहुंची तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। युवकों की तलाश की मगर नतीजा शून्य ही निकला।
इस मामले की जानकारी थाना मझोला में दी गई। इंस्पेक्टर मझोला हरीश चंद्र जोशी ने बताया युवकों की तलाश की जा रही है।
ठगों की दुनिया भी अलग ही होती है। अभी तक आपने ठगों के बहुत से कारनामें सुने होंगे पर आज तो गैस कनेक्शन के नाम पर मां बेटी को ठगा गया। ठगो के गैंग के सदस्यों ने बुद्धि विहार में गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर मां बेटी से कुंडल और मंगलसूत्र ठग लिए। जब मां बेटी को अपने ठगे जाने का आभास हुआ तब तक ठग चंपत हो चुके थे।
ठगी की शिकार आजादवती पत्नी सूरजपाल बुद्धि विहार के चॉइस बैंकट हॉल की निवासी है उसकी मां भी जिसका नाम मुन्नी देवी है उसी के साथ रहती है। मुन्नी देवी घर से दुकान के लिए निकली थी। वह बैंक्वेट हॉल के पास ही फलों का ठेला लगाती है। रास्ते में उसे दो युवक मिले युवकों ने खुद को गैस एजेंसी से बताया और कहा कि निशुल्क गैस कनेक्शन मिल रहे हैं। युवकों ने मुन्नी देवी को झांसे में लेकर बाइक पर बैठा लिया और ठेले पर आजादवती के पास पहुंचे। युवकों ने आजादवती को भी सरकार की योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए जाने की बात सुनाई। मुन्नी देवी को युवकों के साथ देख कर आजादवती ने समझा कि शायद युवक मुन्नी देवी के कोई करीबी है। वह भी उनके साथ बाइक पर बैठ कर चल दी। अग्रवाल नर्सिंग होम के पास पहुंचकर उन्होंने मुन्नी देवी को उतार दिया और कहा कि वह अपने फोटो तैयार करा ले। आगे कुछ दूरी पर जाकर आजाद वती को बाइक से उतार कर वापस मुन्नी देवी के पास आए और कहा कि फोटो खिंचाने के लिए कुंडल उतारने होंगे। मुन्नी देवी ने उन पर विश्वास कर अपने कुंडल युवकों को दे दिए। बाइक सवार दोनों युवक फिर से आजादवती के पास पहुंचे और उसे भी इसी तरह का झांसा दिया। आजादवती का पहना हुआ मंगलसूत्र उन्होंने उतरवा लिया। इसके बाद युवकों ने आजादवती को फोटो खिंचाने के लिए दुकान पर भेज दिया। दोनों बाइक सवार युवक कुंडल और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। जब दोनों मां बेटी अलग-अलग दुकानों पर फोटो खिंचाने पहुंची तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। युवकों की तलाश की मगर नतीजा शून्य ही निकला।
इस मामले की जानकारी थाना मझोला में दी गई। इंस्पेक्टर मझोला हरीश चंद्र जोशी ने बताया युवकों की तलाश की जा रही है।