पुलिस व प्रशासन को खुली चुनौती दे हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओ ने की कोचिंग सेन्टर मे तोड़फोड़, वजह कर देगी आपको हैरान
रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (मनोज पाल)
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में नगलिया रोड पर स्थित रजा कोचिंग सेन्टर पर पहुॅचकर आज हिन्दू जागरण मंच के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने जमकर तोड़फोड़ व हंगामा किया। इस तोड़फोड़ के दौरान छात्र भी कोचिंग सेन्टर के पक्ष मे आ खड़े हुए लेकिन हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के तेवर देख वहॉ रूक न सके। छात्रो के वहॉ सेे चले जाने के बाद हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओ ने कोचिंग सेन्टर को पूरी तरह अपने कब्जे मे ले लिया। लगभग आधे घन्टे तक चले इस तोड़फोड़ व हंगामे से स्थानीय पुलिस अन्जान बनी रही। इस हंगामे के लिये हिन्दू जागरण मंच व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 24 घन्टे पूर्व ही पुलिस व प्रशासन को खुली चुनौती दे चुके थे। इस हंगामे के पीछे का कारण कोचिंग संचालक का गैर समुदाय की युवती के साथ उत्तरॉचल के जसपुर मे रंगरलियॉ मनाते हुए पकड़ा जाना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजा कोचिंग सेन्टर, ठाकुरद्वारा का संचालक शाहिद रजा अपनी ही शिष्या के साथ जो दूसरे समुदाय से है उत्तरॉचल के जसपुर मे कुछ दिन पूर्व आपत्तिजनक हालत मे पकड़ा गया था। यह सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुॅच गये थे। पुलिस ने आरोपी सेन्टर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश किया था जहॉ से उसे जमानत मिल गयी थी।
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ को जैसे ही पता लगा कि शाहिद रजा फिर से कोचिंग सेन्टर पर छात्रो को पढा रहा है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देते हुए कोचिंग सेन्टर को बन्द कराने की मॉग की थी। आज मंगलवार को जैसे ही कोचिंग सेन्टर खुला हिन्दू जागरण मंच व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने पहुॅचकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इस हंगामे के बाद भी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता एसडीएम को अपने स्तर से निबटने की खुली चुनौती देते नजर आये।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने कहा कि अभी पुलिस के पास किसी भी प्रकार की कोई तहरीर अथवा शिकायत नही पहुॅची हैै। जो भी हंगामा व तोड़फोड़ की गयी है उसकी जॉच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।