रिपोर्ट - अमरोहा/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी - शुभम शर्मा
अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक घर पर छापा मारकर दो पशु तस्करो को पशु कटान करते रंगे हाथ दबोच लिया। जब पुलिस छापा मारने पहुॅची तो घर के अन्दर का नजारा देखकर चौंक गयी। घर के अन्दर कुछ लोग पशुओ का अवैध रूप से कटान कर रहे थे। एक पशु कटा पड़ा था और दो पशुओ को काटने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो लोगो को रंगे हाथो गिरफतार कर लिया जबकि दो अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने मे कामयाब रहे।
पिछले कुछ दिनो से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि नगर के मौहल्ला जूट बाजार मे स्थित एक घर मे पशुओ का अवैध कटान कर रहे है। सूचना मे कहा गया था कि पशुओ के कटान के बाद इनका खून नाली मे बहा दिया जाता है जिससे तीक्ष्ण दुर्गन्ध आती है। इस तरह की लगातार मिल रही सूचनाओ को नगर कोतवाली पुलिस ने गम्भीरता से लिया तथा आज सुबह पुलिस अधिकारियो ने पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की।
पुलिसकर्मी घर के अन्दर का नजारा देखकर दंग रह गये। यहॉ एक पशु कटा पड़ा था जबकि दो अन्य जिन्दा पशु वहॉ मौजूद थे और इनको भी काटने की तैयारी की जा रही थी। अचानक पुलिस की छापामार कार्रवाई होने पर पशु तस्करो के मंसूबो पर पानी फिर गया। पुलिस बल ने मौके से दो पशु तस्करो को गिरफतार कर लिया। कोतवाली मे पूछताछ के दौरान गिरफतार तस्करो ने अपने नाम शाहबुददीन व गयासुददीन निवासी मौहल्ला जूट बाजार बताया। अपने फरार साथियो के नाम भी उन्होने बता दिये। पकड़े गये व फरार आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार पकड़े गये पशु तस्करो को जेल भेजा गया है व उनके फरार साथियो की तलाश को पुलिस लगातार दबिश दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने जल्द ही उनको भी गिरफतार कर लिये जाने का दावा किया है।