Random Posts

test

अमरोहा - साथी ड्राइवर को बेहोश कर ट्रक ले उड़ा दूसरा ड्राइवर, पुलिस ने किया कार्रवाई से इंकार

रिपोर्ट - अमरोहा/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी शुभम शर्मा।

अमरोहा जिले के कस्बा नौगावां सादात के मोहल्ला बंगला निवासी मोहम्मद अब्बास पुत्र सरफ़राज़ हुसैन के कई ट्रक चलते हैं! उनके ट्रक उत्तर प्रदेश से माल लेकर आसाम, त्रिपुरा, बंगाल के लिए जाते हैं! कई दिनों पहले भी उनके ट्रक नौगावा से त्रिपुरा के लिए निकले थे! उनके एक ट्रक पर दो ड्राईवर थे, एक ड्राईवर क्रमानी नौगावा का रहने वाला था तथा दूसरा ड्राईवर फरमान लालबाग, हसनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था! 24 मई की शाम को बंगाल में ड्राईवर फरमान ने दूसरे क्रमानी के साथ मारपीट की। लोहे की राड क्रमानी का हाथ तोड़ दिया। जिसके बाद क्रमानी बेहोश हो गया तो ड्राईवर फरमान ने उसको रोड किनारे छोड़ कर अस्सी हज़ार रुपये भी अपने कब्जे में कर लिए और ट्रक लेकर फरार हो गया! किसी तरह से ड्राईवर कृमानी नौगावा पंहुचा और ट्रक मालिक मोहम्मद अब्बास को इसकी सूचना दी! ट्रक मालिक ने लगातार दो दिनों तक उसकी खोजबीन की तो पता चला की उसका ट्रक बंगाल में रोड किनारे लावारिस हालत में खड़ा हुआ है! तब उसने एक होटल वाले से आग्रह किया की वह उसके ट्रक को अपने कब्ज़े में ले ले! ट्रक मालिक को उसका ट्रक तो मिल गया लेकिन ड्राईवर का पैसो सहित कही पता नहीं चला! पूरी घटना ये बताती है की ट्रक चालक फरमान ही अस्सी हज़ार रूपये के लालच में आकर पैसे लेकर फरार हो गया है! ट्रक मालिक मोहम्मद अब्बास ड्राईवर फरमान के खिलाफ तहरीर लेकर नौगावा थाने पहुचे तो पुलिस ने कोई मदद नहीं की। ये कहकर टाल दिया की इस मामले की रिपोर्ट बंगाल के थाने में ही दर्ज कराएं!

Blogger द्वारा संचालित.