Random Posts

test

मुरादाबाद - चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ एकसप्रेस के एसी कोच मे लूट, मामला दर्ज

रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव।

चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में इकबालपुर के पास गुरुवार सुबह बदमाशों ने लूटपाट की। दो महिला यात्रियों के पर्स भी लूट लिए, जिसमें एक यात्री के पर्स में एक लाख रुपए कैश और जेवर भी रखे थे। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जीआरपी ने पूछताछ की और मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रेन इकबालपुर पहुंची कोच बी-1 में लुटेरों ने धावा बोल दिया। सहारनपुर से गोरखपुर को सफर कर रहे पूजा शर्मा और अजमेंद्र की पत्नी से लुटेरों ने पर्स लूट लिए। अजमेंद्र की पत्नी के पास 90000 कैश मोबाइल तीन अंगूठी मंगलसूत्र और पूजा के पास 5000 नगर दो अंगूठी और सोने की चेन थी। लूट की सूचना मिलते ही अन्य कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई। तुरंत ही कुछ लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। ट्रेन जैसे ही मुरादाबाद पहुंची, जीआरपी के सिपाही कोच में पहुंचे और यात्रियों के बयान दर्ज किए। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

Blogger द्वारा संचालित.