Random Posts

test

बृजघाट - पूर्णिमा के अवसर पर जुड़ा मेला, चोर उचक्कों की हुई मौज

रिपोर्ट -  बृजघाट/अमरोहा से तहसील प्रभारी हसनपुर घनश्याम शर्मा.

जेष्ठ माह की पूर्णिमा के अवसर पर बृज घाट पर फरीदाबाद, राजस्थान, मेरठ आदि स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर स्तुति दान कर धर्म लाभ एवं पुण्य लाभ अर्जित किया. इस दौरान पक्के घाटों पर काफी भीड़ होने के कारण कई श्रद्धालुओं के कपड़े  व पैसेचोरी हो गए.

हरियाणा के चरखी दादरी से आए वेद पाल एवं रामवीर अपने परिवार के किसी सदस्य की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने को बृजघाट आए थे. नहाते हुए रामवीर को खाली बोतल जल भरने के लिए देने गए वेदपाल इसी बीच किसी उचक्के ने उनका पर्स जो कपड़ों के पास रखा था उड़ा दिया. वेदपाल ने काफी देर तक पर्स को तलाश किया पर ना मिल सका हताश हो वेद पाल ने ब्रजघाट स्थित आरती कार्यालय से मदद हेतु प्रार्थना की.

कार्यालय प्रभारी मनोज तिवारी ने उनकी परेशानी देख माइक के द्वारा पर्स गुम होने की सूचना घाट पर स्थित सभी भक्तो तक पहुंचाई उन्होंने कहा कि यदि किसी सज्जन को कोई पर पड़ा मिले तो आकर आरती आरती कार्यालय पर जमा कर दें पर्स गुम हो जाने की सूचना पाकर वेदपाल के पुरोहित जी ने आकर वेदपाल को कुछ पैसे देकर उनकी मदद की.


Blogger द्वारा संचालित.