Random Posts

test

नहटौर - भाजपाईयो ने भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर जतायी खुशी, ढोल बजाकर, मिठाई खिलाकर किया सैनिको को सलाम

रिपोर्ट - नहटौर/जिला बिजनौर से मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा।

blog counter
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद के नापाक इरादो के शिकार बने अर्धसैनिक बलो के 44 जवानो की शहादत से शोक मे डुबे भारत वासियो ने आज सुबह उस समय चैन की सॉस ली जब यह समाचार मिला कि भारतीय वायु सेना ने जबाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार पाकिस्तान मे घुसकर बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण केन्द्र को निशाना बनाकर नेस्तानाबूद कर दिया है और इस कार्रवाई मे 300 से अधिक आतंकी मारे गये है। 

यह समाचार जैसे ही प्रचारित हुआ देश भर मे विभिन्न संगठन व आम नागरिक सड़को पर एकत्र होने शुरू हो गये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय वायु सेना के जाबाजो की बहादुरी को सलाम किया। यह समाचार मिलते ही नहटौर नगर मे भी खुशी की लहर दौड़ गयी। नगर मे भाजपा समर्थक एकत्र हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। भाजपा समर्थको का कहना था कि 14 फरवरी को शहीद हुए जवानो की शहादत बेकार नही जायेगी, उन शहीदो की शहादत की कीमत पाकिस्तान का चुकानी होगी। इस मौके पर ढोल बजाकर खुशी मनायी गयी। 

इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष वैभव गोयल, नगर मंत्री शरद जैन, अशोक चंद्र, कपिल शर्मा, सभासद जॉनी जोशी, विनीत गोयल, व अनेको भाजपा समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी तथा भारतीय वायु सेना के उन वीर सैनिको की बहादुरी को सलाम किया जिन्होने पाकिस्तान को उसके ही घर मे घुसकर मात दी है। 

न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज वेब चैनल परिवार भारत मॉ के उन वीर सपूतो को नतमस्तक हो नमन करता है जिन्होने हमेशा देश की आन, बान और शान के लिये अपने प्राणो की परवाह किये बिना, जान हथेली पर रखकर चाहे जंग का मैदान हो अथवा प्राकृतिक आपत्ति का समय हमेशा मानव व देश सेवा को तरजीह दी है।


Blogger द्वारा संचालित.