धामपुर - सर्व सम्मति से सतीश शर्मा चुने गये धामपुर प्रेस क्लब के महामंत्री, प्रेस क्लब की बैठक मे हुई घोषणा
रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।
आज 27 फरवरी 2019 को प्रेस क्लब धामपुर रजि0 की एक क्लब कार्यालय पर एक बैठक हुई। इस बैठक मे सर्व सम्मति से सतीश शर्मा को महामंत्री चुना गया। पत्रकार मनोज कात्यायन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। महामंत्री पद के लिये सतीश शर्मा के नाम का अनुमोदन खुर्शीद खा सहित सभी सदस्यो ने किया।
बैठक मे यह निर्णय भी लिया गया कि कल गुरूवार को प्रातः 11 बजे वायुसेना की एयर सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर एक कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्थल पर किया जायेगा।
प्रेस क्लब की बैठक की अध्यक्षता खुर्शीद अंसारी व संचालन मनोज कात्यायन ने किया। प्रेस क्लब की बैठक मे विभिन्न समाचार पत्रो व चैनलो से जुड़े संवाददाता उपस्थित रहे। बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालो मे सतीश शर्मा, शाकिर अंसारी, सचिन कुमार, खुर्शीद खॉ, शाहनवाज, सुशील रस्तौगी, नीरज प्रजापति, जुल्फिकार मंसूरी, जुल्फिकार अंसारी, विपिन कुमार, सुहैल अहमद, विभूति कान्त शर्मा, विमल कुमार, अरशद अली, महताब अंसारी, लवली जुनेजा आदि उपस्थित रहे।