Random Posts

test

धामपुर - अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय मॉग पत्र एसडीएम को सौंपा

रिपोर्ट - जिला बिजनौर/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी विभोर कौशिक।
web counter
अखिल भारतीय मजदूर सभा के बैनर तले एकत्र हुए किसानो ने आज मुख्यमंत्री के संबोधित 7 सूत्रीय एक मॉग पत्र आज उपजिलाधिकारी धामपुर को सौंपा। मॉग पत्र मे विभिन्न मुददो से जुड़ी 7 मॉगेे की गयी है। मॉग पत्र मे कहा गया है कि सरकार की ओर से जारी की गयी विभिन्न योजनाओ का लाभ पात्र परिवारो को नही मिल पा रहा है क्योकि सरकारी अधिकारी एवं उनके दलाल हमसाज होकर सरकार की इन योजनाओ को पलीता लगा रहे है। मॉग पत्र मे कहा गया है कि दलालो पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है ताकि योजनाओ का लाभ पात्र परिवारो को मिल सके।

मॉग पत्र मे परिषदीय व अन्य स्कूलो मे रसोईये के रूप मे कार्य कर रही महिलाओ को स्थायी करने व उनका वेतन 1500 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 15000 रूपये प्रतिमाह करने की मॉग की गयी है तथा प्रतिवर्ष आवेदन कराने के नाम पर प्रधान द्वारा 500 रूपये लिये जाने पर रोक लगाने को भी कहा गया है। किसान सम्मान निधि मे भी धॉधली रोकने की मॉग की गयी है। मॉग पत्र मेे कहा गया है कि किसानो के लिये आने वाली निधि मे भी धॉधली हो रही है और किसानो के खातो मे सम्मान निधि का पैसा नही आ रहा है। इसके अतिरिक्त गन्ने का बकाया मूल्य भी मिलो से तुरन्त दिलाये जाने की मॉग की गयी है। पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद व बीज पर से अप्रत्यक्ष कर को हटाने की मॉग भी की गयी है। मॉग पत्र मेे विकलॉगो व विधवा महिलाओ को पेंशन के रूप मे सरकार की ओर से प्रतिमाह 500 रूपये दिये जाने की भी मॉग की गयी है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना मे हो रही धॉधली का पर्दाफाश करते हुए गरीबो को इस योजना तहत आवास उपलब्ध कराये जाने व मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी 500 रूपये प्रतिदिन किये जाने व प्रतिवर्ष मनरेगा मजदूरो को काम दिलाये जाने की मॉग भी सभा ने मॉग पत्र मे की है।

आम आदमी के प्रति पुलिस के बढते गुस्से को देखते हुए मॉग पत्र मे यह भी कहा गया है कि पुलिस निर्दोषो का उत्पीड़न करते हुए अवैध वसूली कर रही है तथा वाहनो की जॉच के नाम पर मारपीट भी की जाती है। इस मामले मे दिनॉक 28 जून 2019 को थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर मे घटी घटना का उदाहरण देते हुए सीबीसीआईडी से जॉच कराने की मॉग की है। मॉग पत्र मे घटना का हवाला देते हुए कहा गया है कि बिजेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम लालपुर बाईक से कुछ सामान लेने के लिये। कोतवाली देहात आया था जहॉ वाहनो की जॉच कर रहे पुलिस कर्मियो ने उसके साथ मारपीट की और इस मारपीट के चलते बिजेन्द्र की मौत हो गयी। जनता के दबाब पर दिनॉक 29 जून 2019 को थाना कोतवाली देहात मे उक्त प्रकरण मे मुकदमा दर्ज कराया गया था तथा साथ ही 55 अज्ञात ग्रामीणो के खिलाफ भी थाने पर हमला किये जाने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने स्वयं को बचाते हुए बिजेन्द्र की मौत पर एफ आर लगा दी जिसमे कहा गया है कि उसकी मृत्यृ हदय गति रूक जाने के कारण हुई है। इस मामले मे जिला प्रशासन ने भी बिजेन्द्र के परिवार को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व उसके पुत्र को बुन्दकी शुगर मिल मे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था, परन्तु अभी तक उक्त आश्वासनो पर कोई अमल नही हो सका है। सभा ने उपरोक्त मामले मे पीड़ीत परिवार को न्याय दिलाने व मामले की जॉच सीबीसीआईडी से कराने की मॉग की है तथा साथ ही ग्रामीणो के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमे को निरस्त करने की मॉग भी की गयी है।

उपजिलाधिकारी को दिये गये मॉग पत्र पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष शमशाद हुसैन, मौहम्मद मोहसिन, सुभाष चन्द, मदन, गुडडी, रेखा, सुनीता व रेखा देवी आदि ने हस्ताक्षर किये है।


Blogger द्वारा संचालित.