गजरौला - दबंगो के कब्जे से जमीन मुक्त कराने को मोहम्मदाबाद के ग्रामीणो ने प्रभारी निरीक्षक को दिया ज्ञापन, लेखपाल से हुई नोंक झोंक
रिपोर्ट - गजरौला/जिला अमरोहा से जिला प्रभारी घनश्याम शर्मा।
प्रतिवर्ष बरसात का मौसम जहॉ हरियाली, खुशहाली और भीषण गर्मी से झुलसते जीवो के लिये खुशहाली लेकर आता है वही बृजघाट पूर्वी तट बसे ग्राम मोहम्मदाबाद के निवासियो के लिये समस्याये उत्पन्न करता है। ग्राम मोहम्मदाबाद के निवासी जो बृजघाट पूर्वी तट पर तीर्थ पुरोहितो के रूप मे कार्य करते है तथा यही उनकी आजीविका का साधन भी है बरसात के मौसम मे गंगा का जलस्तर बढ जाने पर अपने स्थानो को छोड़ देते है और इस मौके की इंतजार मे बैठे दबंग जलस्तर कम होते ही उनकी जमीनो पर कब्जा कर लेते है और फिर शुरू होती है इन पीड़ीत तीर्थ पुरोहितो व ग्रामीणो की एक ऐसी लड़ाई जो प्रशासनिक उदासीनता के चलते हल नही हो पा रही है।
इस वर्ष भी बरसात के बाद दबंगो ने तीर्थ पुरोहितो व ग्रामीणो की जमीनो पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और पीड़ीत ग्रामीण व तीर्थ पुरोहित अपनी जमीनो को कब्जा मुक्त कराने के लिये तहसील, उपजिलाधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर थानो व पुलिस चौकी तक के चक्कर काट रहे है। पीड़ीतो का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो ने अवैध रूप से कब्जा करने वाले दबंगो के साथ सॉठ गॉठ की हुई है तथा उनसे मोटा पैसा लेकर उनके पक्ष मे उतर आये है।
प्रभारी निरीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि पिछले लगभग 50 वर्षो से ये लोग गंगा के मध्य बने टापू पर घाट लगाते आ रहे है तथा घाटो पर तीर्थ पुरोहितो से की जाने वाली अवैध वसूली पर भी इन सबके प्रयासो के चलते ही रोक लग पायी है। अवैध वसूली पर रोक लगने के बाद से ग्राम मोहम्मदाबाद के ही कुछ लोग दबंगई पर उतर आये है और बरसात के बाद गंगा का जलस्तर कम होने के बाद इनके घाटो पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर बैठ गये है। अवैध कब्जा किये जाने के बाद से तीर्थ पुरोहितो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
तीर्थ पुरोहित व पीडि़त ग्रामीण पिछले काफी लम्बे समय से इस समस्या के निराकरण हेतु विभिन्न कार्यालयो के चक्कर लगा रहे है और समय व पैसा दोनो ही गॅवा रहे है। मंगलवार को थाना प्रभारी गजरौला डी0के0 शर्मा को ज्ञापन देने के दौरान मौके पर पहुॅचे क्षेत्रीय लेखपाल से भी ग्रामीणो व तीर्थ पुरोहितो की नोंक झोंक हुई।
.
11:40 AM, 25/09/2019