Random Posts

test

मुरादाबाद - हत्याकांड का खुलासा न होने से खफा परिजनों ने लगाया गांव से पलायन करने का बैनर

रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव। 
web counter
सोनू हत्याकांड का पर्दाफाश न होने से खफा परिजनों ने अपने घर के दरवाजे पर गांव से पलायन करने का बैनर लगा दिया है। उनका कहना है पुलिस से पर्दाफाश की उम्मीद टूट चुकी है।

भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बराही लालपुर निवासी सोनू  उर्फ बल कुमार आयु 25 वर्ष की 21 अगस्त, 18 की रात दलपतपुर-काशीपुर मार्ग पर भगतपुर टांडा मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी बाइक भी नहीं मिली। इस संबंध में सोनू के पिता नन्हू सिंह ने वन दारोगा रईस अहमद व बुढ़ानपुर अलीगंज के पूर्व प्रधान सरवर एवं वन विभाग की चौकी पर रहने वाले दैनिक कर्मचारी रऊफ, हिबजुल एवं इरशाद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। इसके बाद भी कातिलों तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस परिजनों को आश्वासन देती रही। हत्यारे तो दूर बाइक का भी अब तक पता नहीं चल पाया है।

परिजनों का कहना है कि सोनू के सदमे में उसकी मां की भी मौत हो चुकी है। एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई। इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों के यहां गुहार भी लगा चुके हैं। नन्हू सिंह ने घर के बाहर बैनर लगाकर गांव से पलायन करने की बात कही है। थाना प्रभारी कोमल सिंह ने बताया सोनू हत्याकांड के पर्दाफाश करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
11:50 AM, 29/09/2019

Blogger द्वारा संचालित.